मौत बनकर टूटा सरकारी तंत्र का पहाड़ राजेश पाराशर आप सभी से निवदन है की इस बात पर गौर किया जाय जो घटना घटी ,उसे संचार तंत्र ने प्रकाशित किया । बारिश के चलते पूर्वी दिल्ली स्थित गाजीपुर के पास कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक लड़की समेंत दो की मौत हो गई. यह लड़की नहर के पास से स्कूटी से गुजर रही थी. सात लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. पांच लोगों को बचाया गया है. प्रशासन ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. हादसे के चपेट में 6 गाड़ियां आ गई और पास की नहर में गिर गई हैं.1984 में इस पहाड़ को खड़ा किया गया था. ओखला में भी एक कूड़े के ढेर को बनाया गया है. करीब 600 ट्रक रोजाना कूड़ा लेकर यहां आते हैं. दिल्ली से रोज लगभग 14000 टन कचरा निकाला जाता है. ये पूरा क्षेत्र 70 एकड़ में फैला हुआ है. फिलहाल यह पहाड़ 50 फीट ऊंचा है। चश्मदीदों के मुताबिक, ऐसा लग रहा था जैसे कूड़े के अंदर कोई गैस बन गई थी। जिस वजह से कूड़े के पहाड़ का एक हिस्सा लोगों पर गिर गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने नहर में कूदकर कुछ लोगों को बचाया तो कुछ लोगों ने कूड़े म...
City life is nourished by people ,relation ,economic activity and time.We always talk that we know someone who is living in this city and we have good relation and he is employed with a big company and very busy with daily schedule. Urbantribe is nomadic and native of citylife that is market oriented